बिहार : छठ पूजा के दौरान तालाब में पलटी नाव, दो की मौत

छपरा, 8 नवंबर ( आईएएनएस): । बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाव हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और तालाब में जाने के बाद यह पलट गई।

बिहार : छठ पूजा के दौरान तालाब में पलटी नाव, दो की मौत
Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पचभिंडा गांव की है, जहां तालाब के एक ओर छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित पर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ युवक तालाब के किनारे खड़ी एक नाव पर सवारी करने लगे। बताया जाता है कि मछली मारने के लिए रखे गए नाव पर करीब 10 युवक सवार हो गए और तालाब में जाने लगे। नाव अभी तालाब के अंदर कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव पलट गई। इस हादसे के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव के साथ उसमें सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

तरैया के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने को बताया कि नाव दुर्घटना के बाद आठ लोग तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में छठ की खुशी मातम में बदल गयी । बिट्टू अपने घर का इकलौता बेटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }