जबलपुर में आपस में टकराई दो बाइक, तीन की मौत

जबलपुर, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जारी है।

जबलपुर में आपस में टकराई दो बाइक, तीन की मौत
Advertisement

यह हादसा चरगवां रोड घंसौर में हुआ। यहां चरगवां की ओर से जा रही पल्सर बाइक की दूसरी तरफ से आ रही अन्य बाइक से टक्कर हेा गई। दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तिलवारा थाने के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि सुबह के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी और दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। इस दौरान उनके बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसके चलते बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के ल‍िए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों के आसपास के क्षेत्र के निवासी होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

राज्य में इन दिनों ठंड और कोहरे का असर ज्यादा है, सुबह व रात के समय तो विजिबिलिटी काफी कम होती है और इसी के चलते कई इलाकों में हादसे हो रहे है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को लगातार हिदायत दी जा रही है कि वे वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित रखें और अपना ध्यान रखें। बढ़ती ठंड और कोहरे को ध्यान में रखकर ही सड़क किनारे रातें गुजारने वालों व बेघर लोगों के लिए भी तमाम जिलों में खास इंतजाम किए गए हैं।

आश्रय गृहों में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैंं, ताकि ठंड से लोगों को नुकसान न हो। आश्रय स्थलों के अलावा जबलपुर में तो पुरानी बसों को ही आश्रय स्थल में बदला गया है। इन बसों को बस स्टैंड पर रखा गया है, ताकि फुटपाथ पर रहने वाले और आने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकें। आश्रय स्थल में बदली गई पुरानी बसों का लोग लाभ ले रहे हैं। इस बार अलाव की जगह रूम हीटर का प्रशासन उपयोग कर रहा है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }