अक्टूबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 21 प्रतिशत का आया उछाल

06 Nov, 2024 2:21 PM
अक्टूबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 21 प्रतिशत का आया उछाल
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस): । दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस साल अक्टूबर में कुल 5,97,711 यूनिट बेची, जो कि सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है। कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में कुल 4,92,884 यूनिट बेची थी।

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी महीने में उसे सालाना आधार पर बिक्री को लेकर डबल डिजिट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस साल कुल बिक्री में घरेलू स्तर पर 5,53,120 यूनिट बेची गई जबकि निर्यात का आंकड़ा 44,591 तक पहुंच गया, जो कि बीते साल 2023 अक्टूबर की तुलना में क्रमशः 20 प्रतिशत और 48 प्रतिशत अधिक है।

एचएमएसआई ने इस साल अप्रैल- अक्टूबर की अवधि में कुल 37,56,088 यूनिट की बिक्री की। जिसमें घरेलू स्तर पर 34,34,539 यूनिट बेची गई। इसमें निर्यात का आंकड़ा 3,21,549 यूनिट रहा। कंपनी की बिक्री में यह बढ़ोतरी देश भर के ग्राहकों की मांग को पूरा करना दर्शाता है।

एचएमएसआई ने मध्य भारत के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में एक करोड़ संचयी दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने कर्नाटक में 50 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा भी छू लिया है।

एचएमएसआई ने केरल के कोच्चि के कलमस्सरी में एक नई बिगविंग डीलरशिप खोली है। इसी के साथ कंपनी ने अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है। इस नए डीलरशिप के साथ कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर ऑफरिंग में मजबूती आई है।

एचएमएसआई ने नई सीबी300एफ फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल पेश की है। यह मोटरसाइकिल भारत में ग्रीनर ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत की पहली 300 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है, जो इथेनॉल-मिश्रित ईंधन का उपयोग करने में सक्षम है।

इसके अलावा, कंपनी ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता में बीकानेर, पालघर, डॉ. अंबेडकर नगर, शिलांग सहित भारत भर के 10 शहरों में जागरूकता अभियान भी आयोजित किए।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top