कारदेखो ग्रुप को वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड आधार पर हुआ 340 करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली, 29 नवबंर ( आईएएनएस): । ऑटो-टेक और फिनटेक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाले कारदेखो ग्रुप को कंसोलिडेटेड आधार पर वित्त वर्ष 24 में 340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 562 करोड़ रुपये था।

कारदेखो ग्रुप को वित्त वर्ष 24 में कंसोलिडेटेड आधार पर हुआ 340 करोड़ रुपये का नुकसान
Advertisement

वहीं, स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी को वित्त वर्ष 23 में 143 करोड़ रुपये नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष 24 में 37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 24 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 2,074 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 23 में कंपनी की आय 1,347 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक, आय में बढ़त की वजह इंश्योरेंस इकाई इंश्योरेंसदेखो और फिनटेक प्लेटफॉर्म रुपी का शानदार प्रदर्शन है।

इंश्योरेंसदेखो ने वित्त वर्ष 24 में 3,300 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है। इंश्योरेंसदेखो में फोकस टियर 2 और ग्रामीण शहरों पर है। कंपनी के पास 1.5 लाख एजेंटों का बड़ा नेटवर्क है, जो कि 1,500 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं।

Advertisement

रुपी, जो कि कारदेखो ग्रुप का सेकंड हैंड कार फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म हैं। इसकी सेकंड हैंड कार फाइनेंस मार्केट में हिस्सेदारी 15 प्रतिशत की है। कंपनी का वार्षिक रन रेट 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा का है। कंपनी के पास 36 से ज्यादा बैंकिंग पार्टनर हैं।

कारदेखो ग्रुप की संस्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी ग्राहकों, डीलरों और कार मैन्युफैक्चरिंग एवं इससे जुड़ी कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करता है। कंपनी के पास इंश्योरेंसदेखो, रुपी प्लेटफॉर्ट के अलावा कारदेख डॉट कॉम, बाइकदेखो, जिगव्हील्स और पावरड्रिफ्ट जैसे ऑटोमोबाइल पोर्टल हैं। कंपनी ने मई 2024 में ट्रैक्टरदेखो पोर्टल लॉन्च किया था।

Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने 2023 में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल स्टार्टअप रेव का अधिग्रहण भी किया था। रेव के पास 1,000 से ज्यादा गाड़ियों की फ्लीट है।

ग्रुप के निवेशकों में पीक एक्सवी (सेकोइया), हिलहाउस कैपिटल, कैपिटल जी, रतन टाटा ट्रस्ट, लीपफ्रॉग (ईएसजी-केंद्रित निवेश फंड), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }