गाजियाबाद, 16 नवंबर ( आईएएनएस): । गाजियाबाद के थाना साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन सरिया खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड करने वाला आरोपी को नवादा, बिहार से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल 29 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि सुभाष त्यागी नाम एक एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया है कि फर्जी पेपर के जरिए जिंंदल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए 14 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गई है। यह घटना 25 सितंबर को हुई।
त्यागी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर कर व जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का फर्जी बिल देकर ठगी की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और इस गैंग के छोटू उर्फ छोटेलाल और राजेश रंजन उर्फ अजय, जो नालंदा बिहार के रहने वाले हैं, उन्हें 12 नवंबर को नवादा, बिहार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर इन अभियुक्तों को गाजियाबाद लाया गया।
इस घटना में शामिल एक और आरोपी रोहित साव से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ था और उसे पुलिस 15 अक्टूबर को कलकत्ता से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। उसके पास से 1.77 लाख रुपये रिकवर किए गए थे।
पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन टीएमटी सरिया बेचने के लिए वेबसाइट बनाकर उस पर नंबर डाल दिया गया था। ऑनलाइन सरिया सर्च करने पर यह वेबसाइट दिखती थी। पीड़ित ने वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नंबर पर काल किया और आरोपियों ने उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का फर्जी बिल बनाकर उसे भेज दिया था।
सरिया डिलीवरी न होने पर काल करने पर ये अपराधी जिंंदल स्टील में यूजर कोड बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर ना होने पर पीड़ित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था।
-