गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करता था ठगी

नोएडा, 14 जनवरी ( आईएएनएस): । नोएडा के थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित आरोपी उत्तम कुमार को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर ल‍िया।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करता था ठगी
Advertisement

आरोपी उत्तम कुमार अपने सह आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन डाटा शीट निकालकर लोगो के मोबाइल नंबर पर फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर उन्हे विभिन्न फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इंश्‍योरेंस के नाम पर ठगी करता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1999 रुपये तथा 9500 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर लेते थे। इसके बाद ग्राहक को न तो गैस एजेंसी उपलब्ध कराते थे और न ही लोन दिलाते थे। ये आरोपी सैकड़ो लोगों से इस तरह से ठगी कर चुके थे। पुलिस ने इनके फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर उत्तम और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उस कॉल सेंटर से कई डाटा शीट भी बरामद की थी।

Advertisement

आरोपी उत्तम कुमार के खिलाफ पहले ही थाना सेक्टर-63, नोएडा पर अलग अलग धाराओं और आईटी एक्ट में मामल दर्ज था। उत्तम कुमार को उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करते हुए 26 अप्रैल 2023 में जेल भेजा गया था। इसके बाद उत्तम कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-63, नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया था। जिसमें ये आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा फरार चल रहा था। उत्तम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }