मुंबई, 27 अक्टूबर ( आईएएनएस): । बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' को उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म में एक बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म 'वनवास' में उनका सफर यादगार रहा है।
नाना पाटेकर ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें वह घाट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है - "अपने ही देते हैं, अपनों को वनवास।"
उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत यादगार रही है। ये आज तक की मेरी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है।"
एक्टर ने यह भी बताया किया कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। उन्होंने कहा, "बस दो दिन बाद 29 अक्टूबर को टीजर रिलीज होगा।"
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत 'वनवास' को अनिल शर्मा ने न सिर्फ लिखा है, बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। 'जी स्टूडियो' के बैनर तले बन रही फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने 12 अक्टूबर को अपनी अगली फिल्म 'वनवास' की घोषणा की थी।
‘वनवास' के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, "जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास भेज देते हैं। कलयुग की रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।"
इससे पहले अनिल शर्मा ने अगस्त में 'वनवास' के बारे में से बात की थी। उन्होंने कहा था, "'वानवस' भावनाओं का गदर है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि एक पिता सभी से ऊपर है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो सभी के साथ मिलेगी। हर पिता फिल्म देखेगा और फिर अपने बेटों को इसे देखने के लिए कहेगा।"