मुंबई, 30 नवंबर ( आईएएनएस): । फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग और मंझे हुए अभिनेता अदिवी शेष ने भारतीय सिनेमा में 14 साल पूरे कर लिए हैं। इन 14 सालों में अभिनेता ने कई तरह के रोल प्ले किए। अभिनेता ने आईएएनएस से बातचीत की और उन भूमिकाओं के बारे में बताया, जिसने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
अदिवी ने से बात की और बताया कि उनकी तीन भाषाओं में बनी फिल्म 'मेजर' उन्हें गर्व महसूस कराती है। फिल्म में उन्होंने शहीद भारतीय सेना अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ने से कहा, "मुझे लगता है कि जिस फिल्म पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है, वह है 'मेजर'।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मेरी पहली हिट फिल्म 'क्षणम' को बहुत से लोग मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं। लेकिन मेरे लिए बेस्ट फिल्म 'मेजर' है। इस फिल्म को दर्शक अलग तरह की फिल्म मानते हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं 'गुडाचारी' का सीक्वल 'जी 2' (गुडाचारी 2) भी कर रहा हूं और 'जी 2' की रिलीज को लेकर काफी उत्सुक हूं।"
अभिनेता से पूछा गया कि वह अपने 14 साल के सफर को कैसे देखते हैं, तो उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि जब आप बाहर से आते हैं, तो आपके पहले कुछ साल सिर्फ अपने पैरों को जमीन पर जमाने की कोशिश में बीत जाते हैं, आप यह समझने की कोशिश करते हैं कि वास्तव में क्या सही है, क्या नहीं, कौन सही प्रस्ताव दे रहा है, कौन नहीं, कौन आपके लिए सही है, कौन नहीं।"
“शुरुआत में आपका बहुत सारा समय सिर्फ अंजान चीजों को सीखने में बीत जाता है और मुझे लगता है कि मेरी यात्रा भी ठीक ऐसी ही थी। हैदराबाद में मैंने 2010 से 2015 तक सीखने, गलतियां करने और उनसे सीखने में ही समय लगाया।“
उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद आप जीवन में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जहां आप वास्तव में सुरक्षित हो जाते हैं, उस वक्त तक आप काफी कुछ सीख चुके होते हैं और ये बातें आपकी फिल्मों के लिए बेहद जरूरी होती हैं। इसलिए आप एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते हैं तो मैं भी जिंदगी के उसी दौर में हूं।“
अभिनेता ने भविष्य में प्रोडक्शन में उतरने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की और कहा, “मुझे लगता है कि शायद प्रोडक्शन में उतरना चाहिए, नई प्रतिभाओं को एक मंच देना चाहिए।
एमटी/एबीएम
Courtesy Media Group: IANS