आगरा में बिताए पलों के लिए अनिल कपूर ने पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कहा शुक्रिया

मुंबई, 30 नवंबर ( आईएएनएस): । दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने आगरा से वापस लौटते समय वहां के पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

आगरा में बिताए पलों के लिए अनिल कपूर ने पुलिस और सरकारी अधिकारियों को कहा शुक्रिया
Advertisement

अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में कई तस्‍वीरें शेयर की। इन तस्‍वीरों में उन्होंने आगरा में बिताए गए सभी पलों को फैंस के साथ शेयर किया। इनमें वह अपनी टीम और अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक तस्‍वीर में उन्हें पुलिस वालों के साथ देखा जा सकता है। इसमें दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल की झलक भी देखी जा सकती है।

अभिनेता ने अपनी पोस्ट में इस चीज का खुलासा नहीं किया है कि वह आगरा क्‍यों गए थे। इस चीज का भी खुलासा नहीं हुआ है कि क्‍या वह वहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए थे।

Advertisement

इस पोस्‍ट को कैप्‍शन देते हुए उन्होंने लिखा, “अलविदा, आगरा, प्यार, इतिहास और अविस्मरणीय आतिथ्य के लिए आभारी हूं। पुलिस, सरकारी अधिकारियों और आगरा के अद्भुत लोगों को मेहमान नवाजी के लिए दिल से धन्यवाद। आपने हमें हमेशा याद रखने वाली यादें दी हैं।''

अभिनेता ने इससे पहले ताजमहल में अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ रोमांटिक डे आउट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर ‘फाइटर’ फेम अभिनेता अनिल कपूर ने कैप्शन में एलेन डी बॉटन की किताब ‘ऑन लव’ की लाइन्स का जिक्र किया। अभिनेता ने लिखा, “शायद यह सच है कि हमारा तब तक अस्तित्व नहीं है, जब तक कोई ऐसा न हो जो हमें देख सके। हम तब तक ठीक से नहीं बोल सकते जब तक कोई हमारी बात को समझ ना सके। हम तब तक पूरी तरह से जिंदा नहीं हैं, जब तक हमें प्यार ना किया जाए।”

Advertisement

अनिल कपूर की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने कमेंट किया। फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने लिखा, “गहरा है पापाजी, किसने लिखा?”, पद्मिनी कोल्हापुरे ने लिखा, “हमेशा एक-दूसरे के साथ।”, मसाबा गुप्ता ने सुनीता कपूर के नेकलेस की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत प्यारा है।” वहीं, शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “वाह।”

इसके साथ ही आनंद आहूजा, वरुण धवन, शहनाज गिल, शरवरी वाघ, रिया कपूर समेत अन्य सितारों ने भी रिएक्शन दिए।

अनिल कपूर के करियर पर एक नजर डालें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी हैं। फिल्म की कहानी को सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखा है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }