'पाताल लोक' के निर्माता सुदीप शर्मा ने की ‘हाथी राम चौधरी’ की तारीफ, बताया मजबूत व्यक्ति

मुंबई, 13 जनवरी ( आईएएनएस): । सुपरहिट सीरीज 'पाताल लोक' के निर्माता सुदीप शर्मा ने सीरीज के किरदार ‘हाथी राम चौधरी’ की खासियत बताई। फिल्म में ये भूमिका जयदीप अहलावत ने निभाई है। निर्माता ने आईएएनएस से किरदार की खूबियों को लेकर बातचीत की।

'पाताल लोक' के निर्माता सुदीप शर्मा ने की ‘हाथी राम चौधरी’ की तारीफ, बताया मजबूत व्यक्ति
Advertisement

सुदीप ने बताया कि हाथी राम एक बहुत ही साधारण व्यक्ति है, जिंदगी को देखने का उसका नजरिया भी कुछ अलग है। जटिल नहीं है और वह उस जेन स्पेस में पहुंचने में कामयाब रहा है, जहां लोग रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "हाथी राम चौधरी आध्यात्मिक रूप से संपन्न शख्स है। फिर भी आप उन्हें उस तरह नहीं देखते हैं। जब हम आध्यात्मिक रूप से सम्पन्न पात्र की बात करते हैं, तो हम सोचते हैं कि उसका जीवन को लेकर दर्शन बड़ा जटिल होगा। हाथी राम ऐसा नहीं है। उसका कॉन्सेप्ट स्पष्ट है। वह सही और गलत को लेकर स्पष्ट है। उसके पास मजबूत नैतिक दिशा-निर्देश हैं और वह उसी पर कायम रहता है। दुनिया की कोई भी ताकत उसे इस मामले में अपना रुख बदलने पर मजबूर नहीं कर सकती। उसके लिए अगर कुछ सही है, तो सही है। अगर यह गलत है, तो गलत है।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "चाहे आप कोई भी हों, उसके सामने खड़े हों, आप उसे डिगा नहीं सकते हैं और यही बात मुझे उसके बारे में वाकई पसंद है। इसलिए जब कोई कहता है कि हाथीराम बिल्कुल वैसा ही दिखता है, वह नहीं बदला है जिसकी हम सभी अपने जीवन में उम्मीद करते हैं। उसके अंदर बेचैनी नहीं है। हाथीराम दृढ़ निश्चयी है।"

‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत ने एक ऐसे पुलिस वाले के किरदार को निभाया है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही वह जांच में फंसता है, वह अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया में चला जाता है। यह सीरीज स्वर्ग, धरती और पाताल (स्वर्ग, पृथ्वी और नरक) की पारंपरिक अवधारणाओं से प्रेरित है।

Advertisement

शो का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }