सैफ अली खान पर अटैक से जुड़ा वीडियो आया सामने, टेंशन में दिखीं करीना कपूर

मुंबई, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । अभिनेता सैफ अली खान के हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अभी काफी चर्चा में है। इस वीडियो में अभिनेता की पत्नी करीना कपूर सहित कुछ अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री की पहचान वीडियो के जरिए बेहद आसानी से हो जा रही है। लेकिन, उनके साथ और कौन-कौन मौजूद हैं। उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है।

Saif Ali Khan
Advertisement

वीडियो से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना टेंशन में हैं। वीडियो में एक शख्स अभिनेत्री को बैठने के लिए चेयर देता हुआ भी नजर आ रहा है। लेकिन, अभिनेत्री नहीं बैठ रही हैं।

इस दौरान, अभिनेत्री के हाथ में फोन है और वो वहां मौजूद लोगों से बात करती हुईं नजर आ रही हैं।

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात लगभग दो बजे चाकू से हमला किया गया, इसमें वो चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। इसकी जानकारी खुद अभिनेता के टीम ने दी है। टीम ने उन डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया है, जिन्होंने इस सफल सर्जरी को अंजाम दिया।

Advertisement

इसके अलावा, अभिनेता के परिजनों की ओर से भी इस संबंध में बयान जारी किया गया। बयान में आगे कहा गया है कि अभिनेता की हालत अब ठीक है। राहत की बात यह रही कि उनकी सर्जरी सफल रही।

वहीं, बयान में आगे कहा गया कि अभिनेता ने हमलावर का डट कर मुकाबला किया। जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त करीना घर पर ही थींं।

इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस घटना के संबंध में आसपास के वीडियो खंगाल रही है। उधर, सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }