सैफ अली मामला : पुलिस ने बरामद किया वो कपड़ा जिससे आरोपी ने छिपाया था चेहरा

22 Jan, 2025 9:31 AM
सैफ अली मामला: मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल आरोपी शहजाद का कपड़ा बरामद
मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस): । अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है। बांद्रा पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

सैफ अली पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को सूक्ष्मता से जांच रही है। पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था।

पुलिस ने बताया था कि सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था। आरोपी के अनुसार, वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है। शहजाद 12वीं कक्षा तक पढ़ाई भी कर चुका है।

आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया था कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में खेलता था। आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था। कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा।

आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया था कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था। वह बांद्रा स्टेशन गया। वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया था।

Words: 353


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top