हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर को निशाना बनाने के बाद इजरायल ने फिर किया बेरूत पर बड़ा हमला

28 Sep, 2024 13:41 PM
हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर को निशाना बनाने के बाद इजरायल ने फिर किया बेरूत पर बड़ा हमला
बेरूत/यरूशलम, 28 सितंबर (आईएएनएस): । इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाने के बाद शनिवार तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में फिर से हमले शुरू किए। इजरायली सेना का कहना है कि इन हमलों का टारगेट सिविलियन बिल्डिंग्स के नीचे रखा हिजबुल्लाह के हथियारों का जखीरा था।

बेरूत में चश्मदीदों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमान शहर के दक्षिणी उपनगर के ऊपर उड़ान भर रहे थे और उन्होने दहीह में एक घंटे के भीतर कई बार बमबारी की।

हमलों से पहले, इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा था कि हिजबुल्लाह के जिन हथियारों को निशाना बनाया गया उनमें 'ईरान से आने वाली तट से समुद्र तक मार करने वाली मिसाइलें शामिल थीं।'

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनान के एमटीवी टीवी चैनल के हवाले से बताया कि ये एयर स्ट्राइक दहीह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर हुए अटैक के बाद हुई।

हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर हुए हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 91 अन्य घायल हो गए। इजरायली मीडिया के मुताबिक संभवत: इस हमले का टारगेट हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह था, हालांकि उसकी लोकेशन अभी भी स्पष्ट नहीं है।

हगरी ने शुक्रवार को बताया कि एयर स्ट्राइक हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर की गई जो आवासीय भवनों के नीचे स्थित था। यह हमला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण के बाद हुआ।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम ने शुक्रवार को अपने होटल से एयर स्ट्राइक को मंजूरी दी और तय समय से पहले ही इजरायल लौटने का फैसला किया।

संयुक्त राष्ट्र में, नेतन्याहू ने लेबनान के साथ बढ़ते संघर्ष में तत्काल युद्धविराम की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने ईरान की ओर से खतरों का जिक्र करते हुए कहा, "हम तेहरान या उसके प्रॉक्सी से खतरों के सामने पीछे नहीं हटेंगे।" उन्होंने इजरायल की कार्रवाइयों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top