जॉर्डन ने लेबनान से 35 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

13 Oct, 2024 2:00 PM
जॉर्डन ने लेबनान से 35 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
अम्मान, 13 अक्टूबर (आईएएनएस): । जॉर्डन ने लेबनान से अपने 35 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। जॉर्डन के विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा के हवाले से बताया कि सैन्य विमान 15 टन सहायता सामग्री लेकर लेबनान पहुंचा था, वापसी उसी से हुई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता सुफियान कुदाह ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अगस्त से अब तक 3,285 जॉर्डन वासी हवाई सफर (क्वीन आलिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे) और जमीनी मार्ग (सीरिया से लगे जाबेर सीमा पार कर) से स्वदेश पहुंचे हैं।

कुदाह ने बताया कि हम अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे इच्छुक जॉर्डन वासियों के लौटने का इंतजाम किया जा सके। इसके अलावा सीरिया के रास्ते सकुशल वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि जॉर्डन लेबनान के अधिकारियों संग बातचीत कर अपने नागरिकों को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि लेबनान स्थित जॉर्डन दूतावास अपने लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि सभी लोग सुरक्षित हैं तथा किसी के घायल होने की खबर नहीं है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top