अफगानिस्तान के काबुल-जलालाबाद राजमार्ग की दूसरी लेन का काम शुरू, बढ़ेगा व्यापार

26 Oct, 2024 10:28 PM
अफगानिस्तान के काबुल-जलालाबाद राजमार्ग की दूसरी लेन का काम शुरू, बढ़ेगा व्यापार
काबुल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस): । अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर काबुल-जलालाबाद राजमार्ग के दूसरे लेन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने दी।

आर्थिक मामलों के कार्यवाहक उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी को पूर्वी प्रांत नांगरहार की प्रांतीय राजधानी से जोड़ने वाले राजमार्ग के दूसरे लेन का काम शुरू किया गया है जिसकी लंबाई 150 किलोमीटर है। इससे पड़ोसी प्रांतों और क्षेत्र से बाहर व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि नांगरहार प्रांत के लोक निर्माण निदेशालय ने जलालाबाद को काबुल शहर से जोड़ने वाली सड़क की दूसरी लेन का काम पहले ही शुरू कर दिया है।

युद्धग्रस्त मध्य एशियाई देश के दक्षिण में काबुल-कंधार सड़क की दूसरी लेन और उत्तर में काबुल-मजार-ए-शरीफ राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top