आईएईए चीफ ने किया ईरान की न्यूक्लियर साइट्स का दौरा

तेहरान, 16 नवंबर ( आईएएनएस): । 'अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी' (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने पहली बार 'नतांज' और 'फोर्डो' में दो ईरानी परमाणु स्थलों का दौरा किया। सिन्हुआ ने शुक्रवार को अर्ध-सरकारी फार्स समाचार एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी।

आईएईए चीफ ने किया ईरान की न्यूक्लियर साइट्स का दौरा
Advertisement

यात्रा के दौरान ग्रॉसी के साथ आईएईए के उप महानिदेशक और आईएईए के सुरक्षा विभाग के प्रमुख मास्सिमो अपारो, ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंडी और कानूनी एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए ईरानी उप विदेश मंत्री काजेम गरीबाबादी भी थे।

गुरुवार को, ग्रॉसी ने ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अरागची के साथ अपनी बैठक के बाद मीडिया से कहा कि दोनों परमाणु साइट्स का दौरा, ईरान की उनकी यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 'इससे मुझे ईरान के परमाणु कार्यक्रम के विकास की पूरी तस्वीर समझने में मदद मिलेगी।'

गुरुवार को, ग्रॉसी ने देश की परमाणु गतिविधियों पर ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और एईओआई के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लामी से भी मुलाकात की।

Advertisement

बता दें कि ग्रॉसी की ईरान यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब तेहरान और आईएईए के बीच कई लंबित मुद्दे अभी भी सुलझ नहीं पाए हैं। इसमें एजेंसी का यह दावा भी शामिल है कि उसे कई 'अघोषित' ईरानी स्थलों पर 'यूरेनियम के अवशेष' मिले हैं, जिसे तेहरान ने बार-बार खारिज किया है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }