अंटार्कटिका स्थित चोंगशान स्टेशन में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा शुरू

14 Jan, 2025 5:46 PM
अंटार्कटिका स्थित चोंगशान स्टेशन में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा शुरू
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस): । चीनी ध्रुवीय अनुसंधान केंद्र से मिली खबर के अनुसार अंटार्कटिका स्थित चीन के चोंगशान स्टेशन में हाल में पहली बार स्वनिर्मित उपग्रह से नेटवर्क संचार शुरू हुआ।

बताया जाता है कि अंटार्कटिका में स्थलीय फाइबर जैसे बुनियादी संस्थापन उपलब्ध नहीं हैं। सभी संचार उपग्रह नेटवर्क पर निर्भर हैं। उपग्रह घर में राउटर की तरह है और उपग्रह नेटवर्क वाई-फाई की तरह है। सैटेलाइट नेटवर्क की बैंडविड्थ जितनी बड़ी होगी, इंटरनेट की गति उतनी ही तेज होगी।

इससे पहले चोंगशान स्टेशन में इंटरनेट की गति आठ एमबीपीएस था। वैज्ञानिक अभियान दल के सदस्य सिर्फ टेक्स्ट वेबसाइट ब्राउज कर सकते थे और घरेलू सहकर्मियों से संपर्क करने में टेक्स्ट संदेश भेजते थे।

हाल में चोंगशान स्टेशन में पहली बार चीन द्वारा निर्मित उपग्रह से उच्च गति का नेटवर्क संचार हासिल हुआ। इंटरनेट की गति करीब सौ एमबीपीएस तक पहुंच गई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Words: 146


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top