चीनी उपराष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पदग्रहण समारोह में भाग लिया

बीजिंग, 21 जनवरी ( आईएएनएस): । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और उपराष्ट्रपति हानचिंग ने निमंत्रण पर वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदग्रहण समारोह में भाग लिया।

चीनी उपराष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पदग्रहण समारोह में भाग लिया
Advertisement

अमेरिका में ठहरने के दौरान हानचंग ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति वैंस के साथ वार्ता की और अलग-अलग तौर पर अमेरिकी उद्योग व वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों और टेस्ला कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क, ब्रूकिंग्स संस्थान के अध्यक्ष जॉन एल थॉर्नटन से भेंट की।

वैंस से मुलाकात के समय हानचंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति के रणनीतिक मार्गदर्शन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच संपन्न अहम समानताएं लागू कर द्विपक्षीय संबंधों का स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास बढ़ाने को तैयार है।

हानचंग ने कहा कि व्यापार और आर्थिक संबंध दोनों पक्षों की समान चिंता वाला महत्वपूर्ण मुद्दा है। मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के समान हितों और सहयोग की विशाल संभावनाएं हैं। इस संदर्भ में दोनों पक्ष वार्तालाप व विचार-विमर्श को मजबूत कर सकते हैं।

Advertisement

वैंस ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फोन कर द्विपक्षीय संबंधों के अहम मुद्दों पर चर्चा की। आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण हैं। अमेरिका चीन के साथ दीर्घकालिक संबंधों का विकास करने और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता व सहयोग बढ़ाने को तैयार है ताकि एक साथ विश्व शांति व स्थिरता बढ़ाई जाए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }