कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं सीएम योगी की बिरादरी के लोग : स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 12 अक्टूबर ( आईएएनएस): । 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं सीएम योगी की बिरादरी के लोग : स्वामी प्रसाद मौर्य
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, तब से उनकी बिरादरी के सारे लोग खुद को ही मुख्यमंत्री मानकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर की एक महिला प्रेमशिला अनुसूचित जाति की है। दबंगों ने पहले उसके क्षेत्र पर कब्जा किया, उसकी बोरिंग तोड़ी, परिवार के लोगों को मारा-पीटा गया। जब महिला अंबेडकरनगर थाने में बयान दर्ज कराने गई थी, तो लौटते वक्त उस पर वाहन चढ़ाकर पीड़िता की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में शामिल सारे हत्यारे मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी के थाने शिवपुर में 18 वर्षीय नितेश मौर्य की पुलिस की मिलीभगत से हत्या की गई। हत्यारों ने ना सिर्फ उसको जलाया बल्कि उसके एक पैर और एक हाथ काट दिए। अब पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए उसको आत्महत्या साबित करना चाहती है। पुलिस से मेरा सवाल है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपना हाथ-पैर काटेगा और तेल छिड़ककर खुद को आग भी लगाएगा, क्या ऐसा संभव हो सकता है?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री के लोग ही प्रदेश के कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। सरकार के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों को घास, कूड़े-करकट की तरह जलाया जा रहा है, गाजर-मूली की तरह काटा जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग दुहाई देंगे कि हिंदू एक हो जाओ, मुख्यमंत्री कहेंगे कि अगर बंटोगे, तो कटोगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत में सभी हिंदू एक हैं। लेकिन, आपके शासन में एक होने के बावजूद वो आपके ही लोगों द्वारा काटे जा रहे हैं, आपकी पुलिस अपराधियों को बचाने का पाप कर रही है। अगर ये भेदभाव चलेगा तो कानून का राज कभी संभव नहीं है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }