गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत

मेहसाणा, 12 अक्टूबर ( आईएएनएस): ।  गुजरात के मेहसाणा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। निर्माण कार्य में लगे सात मजदूरों की मिट्टी ढहने से मौत हो गई। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। मेहसाणा जिले के जासलपुर गांव में टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदते समय यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जेसीबी से गड्ढे में खुदाई का काम चल रहा था। मजदूर मिट्टी हटा रहे थे। उचित सुरक्षा उपाय न होने के कारण यह हादसा हुआ।

गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत, पीएम मोदी ने आर्थिक मदद का किया ऐलान
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुआ हादसा बेहद दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।"

पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात के मेहसाणा जिले में दीवार गिरने की घटना में मरने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मेहसाणा के जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के निर्माण के लिए कई मजदूर टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया। हादसे में मिट्टी के नीचे दबने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक 19 साल के लड़के को जिंदा बचा लिया गया। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। मौके पर पांच एंबुलेंस मौजूद थे।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }