बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है’

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर ( आईएएनएस): । मुंबई में शनिवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से देश के तमाम नेताओं ने दुख जताया है। भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस घटना पर रविवार को आईएएनएस से बात की।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है’
Advertisement

उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन, वहां की सरकार सचेत है और मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से अंजाम देने वालों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। हम अपेक्षा करते हैं कि मुंबई पुलिस अपनी साख के अनुसार कार्रवाई करेगी। जितने लोग इसमें शामिल है, उन सभी पर कार्रवाई होगी।"

विपक्ष इस हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "विपक्ष का काम है राजनीति करना और सवाल उठाना। कोई घटना हो तो अपना राजनीतिक एंगल निकालना। लेकिन, वहां की पुलिस की साख दुनियाभर में मानी जाती है। जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने का काम करेगी। दो लोग अरेस्ट हो चुके हैं। घटना में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है।"

Advertisement

बता दें कि बाबा सिद्दीकी राजनीति के अलावा बॉलीवुड सितारों के काफी करीब थे। वह हर साल ईद के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे।

वहीं, इस हत्याकांड के बाद निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस ) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को इस घटना को अंजाम देने से पहले ही पैसे और हथियार डिलीवर कर दिए गए थे।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }