आईएसबीटी में बीएस-6 मॉडल की 130 बसों हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर यहां से बसों को रवाना किया। प्रदेश को नई बसों की सौगात मिलने पर परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और इसको दीपावली से पहले एक बड़ा तोहफा बताया।
बता दें कि 2003 में उत्तराखंड के परिवहन निगम का गठन हुआ था, वर्तमान में विभाग में कुल 1,316 बसें संचालित हैं। इसमें 479 बसें अनुबंधित सेवा के तहत संचालित की जा रही हैं। नए मॉडल की 130 बस राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी और नई तकनीक वाली बसों की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।
जल्द ही परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जाएगा। दीपावली पर चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर सीएम धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है और इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं मिलें। प्रदेश के सभी लोगों तक विकास पहुंचे और इसी कड़ी में 130 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के जनमानस और यहां आने वाले बाहर के सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों और आवागमन के लिए अच्छा साधन मिले, इस दिशा में ये बसें आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगी। इससे अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम ने दावा किया कि अभी 130 बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल हुई हैं, आने वाले निकट भविष्य में इसमें इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। आगे भी अच्छी सुविधाओं को देने का लगातार प्रयास करेंगे।