पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन

नई दिल्ली, 1 नवंबर ( आईएएनएस): । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी समेत शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ भी किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की शांति की भी कामना की।

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन
Advertisement

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू नववर्ष की शुरुआत की। इसके साथ ही राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की।

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं का बड़ा पुराना नाता रहा है। कोई भी शुभ कार्य हो या कोई विपदा आन पड़े, आम आदमी पार्टी के नेता इसी मंदिर में हनुमान जी की शरण में पहुंच जाते हैं। जेल से छूटने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अगले दिन सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी और न केवल अरविंद केजरीवाल बल्कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे आम आदमी पार्टी के तमाम नेता इस मंदिर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहते हैं।

Advertisement

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी भी इसी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करती हैं। इस मंदिर के साथ आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की पुरानी आस्था जुड़ी हुई है। शुक्रवार को यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ पूजा अर्चना की, बल्कि वह हवन में भी शामिल हुए।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन भगवान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेकर शुरू करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए भी मैं प्रार्थना करने आया हूं।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }