बिहार के नालंदा जिले में दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने घर में लगाई आग 

01 Nov, 2024 8:01 PM
बिहार के नालंदा जिले में दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने घर में लगाई आग 
बिहारशरीफ, 1 नवंबर (आईएएनएस): । बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में दबंगों ने मांझी परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, छितर बिगहा गांव में कथित तौर पर दिवाली की रात माचिस नहीं देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज हुई। इसके बाद दबंगों ने मांझी परिवार की फूस की झोपड़ी में आग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि छितर बिगहा निवासी अन्नु महतो एवं गोलू मांझी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। उसी दौरान ही मंगल मांझी की झोपड़ी में आग लगा दी गई, जिस कारण घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। अधिकारी ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी धर्मशीला देवी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी करायपरसुराय थाना में दर्ज कर ली गई है। इस घटना में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। गांव में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top