नई दिल्ली, 1 नवंबर ( आईएएनएस): । दिल्ली के शाहदरा में दिवाली के अवसर पर फर्श बाजार थाना क्षेत्र में चाचा- भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना इलाके के बिहारी कॉलोनी गली नंबर एक पर तब घटी जब दोनों चाचा भतीजे पूजा की तैयारियां कर रहे थे।
बताया जा रहा है चाचा भतीजे जब अपने घर के बाहर सड़क पर किसी काम के लिए बाहर आए तो स्कूटी से आए दो युवकों ने पहले पैर छुए इसके बाद तमंचा निकाल कर हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश और ऋषभ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने घर के बाहर पीला कुर्ता पजामा पहने दो व्यक्ति दीपावली की सजावट करने के बाद खड़े दिखाई दे रहे हैं। इतने में गली में आकर एक स्कूटी रुकती है। स्कूटी सवारों में से एक व्यक्ति पहले गली में खड़े व्यक्ति के पैर छूता है। इसके बाद जब वह व्यक्ति (चाचा) अपने घर के अंदर जाने लगता है तो मोटर साइकिल से आया व्यक्ति तमंचा निकाल कर उस पर कई राउंड गोलियां चलाता है। इसके बाद दोनों मोटर साइकिल सवार वहां से फरार हो जाते हैं।
दोनों के पीछे दूसरा व्यक्ति (संभवत: भतीजा) भागते हुए दिखाई दे रहा है। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज को मोबाइल कैमरे में कैद करते वक्त एक महिला इस वीडियो के पीछे रोती हुई सुनाई दे रही है। उसका आरोप है कि पुलिस ने ये वीडियो डिलीट करवा दिया है।
मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।