रांची, 2 नवंबर ( आईएएनएस): । झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बीच गठबंधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
राजेश ठाकुर ने सपा और ओवैसी की पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कहा कि इस विषय में सपा के लोग बेहतर बता पाएंगे। न तो मेरा गठबंधन सपा के साथ हुआ है और न ही ओवैसी के साथ। इसलिए इस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, "हमने उत्तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया कि हम एक इंडिया गठबंधन के साथी के रूप में सब कुछ करने को तैयार हैं। हमें लगता है कि सपा को भी महाराष्ट्र में इसी तरह का रुख अपनाना चाहिए था।"
राजेश ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव जो भी निर्णय लेंगे, वह 'इंडिया' ब्लॉक के हित में होगा। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में उनसे बात की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता है। हमें चाहिए कि सभी लोग मर्यादित और संयमित तरीके से बात करें। इससे राजनीतिक माहौल बेहतर होगा।
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "हम लगातार अपनी बात चुनाव आयोग तक रखते रहेंगे। हम संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं और हमें लगता है कि चुनाव आयोग को अंततः हमारी बात सुननी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते रहेंगे।"