छठ से पहले व्रत रखने वाली महिलाओं ने किया गंगा स्नान

पटना, 3 नवंबर ( आईएएनएस): । छठ के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह अपने चरम पर है। इस त्योहार की खुशी को साझा करने को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। मूलत: यह त्योहार बिहार और पूर्वांचल में मनाया जाता है। इसके अलावा, देश के किसी भी कोने में जहां कहीं भी बिहार और झारखंड के लोग रहते हैं, वो इस त्योहार को खुशी से मनाते हैं।

Chhath Parv
Advertisement

इस त्योहार की विधिवत प्रक्रियाओं को शुरू करने से पहले छठ व्रत करने वाली मह‍िलाएं गंगा स्नान करती हैं। इसी कड़ी में भागलपुर, बांका, पूर्णिया और झारखंड के कभी कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें मह‍िलाएं गंगा स्नान करतीं हुईं नजर आ रही हैं। साथ ही सभी लोगों में छठ को लेकर उत्साह उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। छठ का त्योहार शुरू करने से पहले गंगा में स्नान करके खुद को शुद्ध रखना अनिवार्य माना जाता है।

वहीं, छठ को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। सभी लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिख रहे हैं। लोग पूजा सामग्री खरीद रहे हैं।

Advertisement

उधर, दिल्ली, मुंबई और महाराष्ट्र जैसे शहरों में रहने वाले लोग पूर्वांचल और बिहार के लिए छठ के त्योहार में शामिल होने के लिए अपने-अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। उन्हें घर जाने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने चार हजार से भी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, ताकि किसी भी यात्री को घर जाने में कई दिक्कत ना हो।

बीते दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया था।

इसके साथ ही उन्होंने सभी यात्रियों को आश्वस्त किया था कि उन्हें घर जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कई बार यह देखने को मिला है कि रेलवे के कुप्रबंधन की वजह से बिहार और पूर्वांचल की तरफ जाने वाले लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

यही नहीं, कई बार यह दुश्वारियां गंभीर हादसों को भी जन्म दे देती हैं, जिसे देखते हुए इस बार केंद्र सरकार ने रेलवे को सभी तैयारियों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }