भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने की सीएम की तारीफ, तो गदगद हुए नीतीश ने छू लिए पैर

पटना, 3 नवंबर ( आईएएनएस): । बिहार की राजधानी पटना में रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर उनका अभिनंदन किया।

भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने की सीएम की तारीफ तो गदगद हुए नीतीश कुमार, छु लिए पैर
Advertisement

दरअसल, पटना सिटी में नोजर घाट पर स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर मंदिर की व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर विशेष निर्देश दिए थे, जिसके लिए आरके सिन्हा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा के धन्यवाद का जवाब देते हुए उनके पैर छूकर सम्मान प्रकट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Advertisement

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मंच से कह रहे थे कि सीएम नीतीश कुमार का मंदिर पर विशेष ध्यान है। सीएम नीतीश कुमार के विशेष दिशा-निर्देश के बाद इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर ही मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हुआ। इसके बाद, नीतीश कुमार अपनी जगह से उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया। इस दौरान आरके सिन्हा ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की और सीएम नीतीश कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें गले लगाने की कोशिश की।

इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पैर छुए थे। लोकसभा चुनाव के बाद संसद में एनडीए नेताओं की बैठक के दौरान बिहार के मुख्‍यमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। हालाकि, इस दौरान पीएम मोदी ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की थी। उस वक्त कई लोगों ने सीएम के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की थी।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }