बौखलाहट में अखिलेश यादव, उपचुनाव के बाद सैफई के गैराज में जमा हो जाएगी साइकिल : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 4 नवंबर ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश पर निशाना साधा।

बैखलाहट में अखिलेश यादव, उपचुनाव के बाद सैफई के गैराज में जमा हो जाएगी साइकिल : केशव प्रसाद मौर्य
Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अखिलेश यादव इस समय बौखलाहट में हैं। विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की साइकिल को जनता उनके सैफई वाले गैराज में भेजने वाली है।"

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में सोमवार को भारतीय चुनाव आयोग ने बदलाव किया। अब इन सीटों पर 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। राज्य की कानपुर जिले की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकर नगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं।

इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष किया गया है।

Advertisement

सरकार ने नई शीरा नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार की तरह देसी मदिरा के लिए 19 फीसद शीरा मुहैया कराया जाएगा। चीनी मिलों को 20 रुपये क्विंटल विनियामक शुल्क देना होगा। लघु उद्योगों को भी शीरा मुहैया कराने की व्यवस्था है। एफडीआई नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

जनपद बागपत में अंतर्राष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने को मंजूरी मिली है। इसके अलावा प्रदेश के हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा डेवलप करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिली है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }