उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी को समय भी मिल जाएगा, क्योंकि गंगा स्नान पर लोग घर से जाते हैं, उस दौरान वोटिंग भी होनी थी। हम चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से लेते हुए चुनाव की तारीखों में फिर बदल किया।"
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है, जिसको लेकर वो बौखलाई हुई है। कांग्रेस ने तो उत्तर प्रदेश में पूरे तरीके से सरेंडर कर दिया है।”
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बोले शब्दों को लेकर कहा कि सब लोग जानते हैं कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वैसे तो चुनाव की तारीखों का ऐलान काफी पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से किया जा चुका था, लेकिन, सोमवार को चुनाव आयोग ने त्यौहारों देखते हुए चुनाव की तारीखों में बदवाल किया गया। इसके बाद से माना जा रहा है कि उपुचनाव की तारीखों में बदलाव किए जाने के बाद लोग अब मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को भी प्रचार करने का ज्यादा समय मिलेगा।