वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बनाई जा रही है रूपरेखा : झाबर सिंह खर्रा

04 Nov, 2024 11:31 PM
UDH Minister Jhabar Singh Kharra
चित्तौड़गढ़, 4 नवंबर (आईएएनएस): । राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है, जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपचुनाव के बाद लेंगे।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा सोमवार सवेरे चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ में पिछले कुछ महीनों से यूआईटी और नगर परिषद के मामलों में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, इसके बारे में उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उन्होंने चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में आयुक्त रविंद्र सिंह और सभापति संदीप शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में कोतवाली और अन्य पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों के बारे में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को तलब किया और शीघ्रता से इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सभापति संदीप शर्मा प्रकरण के मामले में उन्होंने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करेंगेl

बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में जीत किसकी होगी, ये तो फिलहाल सूबे की जनता ही तय करेगी, लेकिन प्रचार अभियान की बात करें, तो सभी राजनीतिक दल के नेता अभी से ही जहां अपनी खूबियों से जनता को अवगत करा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने विरोधियों की खामियों का पिटारा खोल रहे हैं। सभी सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। सभी अपना दांव पेंच चल रहे हैं।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top