जम्मू-कश्मीर में कोई भी मांग करने से पहले आतंकवाद और देश विरोधी ताकतें हटने की गारंटी दे पीडीपी : दिलीप जायसवाल

04 Nov, 2024 11:41 PM
जम्मू-कश्मीर में कोई भी मांग करने से पहले आतंकवाद और देश विरोधी ताकतें हटने की गारंटी दे पीडीपी : दिलीप जायसवाल
पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस): । जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने राज्य में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करके राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का आह्वान किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने पीडीपी पर ऐसी मांग करने से पहले कई गारंटी मांगी है।

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “पीडीपी इस बात की मांग करने से पहले इस बात की गारंटी दे कि इस देश से आतंकवाद हट जाएगा। इस देश से देश विरोधी ताकतों का सिर कुचल दिया जाएगा। पीडीपी और उनके नेता पहले इस बात का आश्वासन दें। उसके बाद उनकी बातों पर हम ध्यान देंगे।”

इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के उस ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें आरजेडी नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 110 राज्य के अपराधों की लिस्ट जारी की। इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली और कानून व्यवस्था का दिवाला।

जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “उनके पिता के शासन में अपराधी को पैदा करने का काम किया। जिन्होंने अपराधियों को पैदा किया, वही आज अपराध की बात कर रहे हैं। पहले उन्होंने जिन अपराधियों को पैदा किया, उनको समझाएं, उसके बाद अपराध की बात करें।”

इसके बाद 13 नवंबर को पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान दरभंगा में एम्स के ऐलान की खबर पर उन्होंने इसकी पुष्टि करते कहा, “प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। साथ ही वह जमुई भी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का बिहार से विशेष प्रेम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित होगा। इस बात का प्रण प्रधानमंत्री ने लिया है।”

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा, “जेपी नड्डा 7 नवंबर को छठ महापर्व के अवसर पर बिहार आ रहे हैं। उनका जन्म भी बिहार में ही हुआ है। इसलिए इस महापर्व में वह सूर्य भगवान को प्रणाम करने यहां आ रहे हैं।”




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top