सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

पटना, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को लोकगायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के पटना आने के बाद कंकड़बाग स्थित उनके आवास पहुंचे और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि
Advertisement

बुधवार को शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पटना स्थित आवास ले जाया गया। यहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंच रहा है।

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शारदा सिन्हा के आवास पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी , सांसद संजय झा सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

Advertisement

नीतीश कुमार ने इस दौरान शारदा सिन्हा के शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इससे पहले शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया। पटना हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, अश्विनी चौबे ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार संपन्न होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने एक्स पर लिखा, "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनके पार्थिव शरीर को वायुयान से पटना लाने और सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"

Advertisement

इससे पहले नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर गायिका के निधन पर शोक व्यक्त किया था

दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान शारदा सिन्हा निधन हो गया। छठ के गाए उनके गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन नहाय खाय के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार समेत पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }