हिमंत बिस्वा सरमा से बड़ा अपराधी कोई नहीं : पप्पू यादव

रांची, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सियासी दलों का चुनाव-प्रचार जारी है। कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़े आरोप लगाए।

हिमंत बिस्वा सरमा से बड़ा अपराधी कोई नहीं : पप्पू यादव
Advertisement

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, "हिमंत बिस्वा सरमा से बड़ा अपराधी कोई नहीं है। साल 1991 में उनके खिलाफ दो केस दर्ज हुए थे। वह महीने में 10 लाख रुपये उल्फा को पहुंचाते थे और जबरन वसूली करते थे। इसके बाद उन पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ और उनके घर से अवैध हथियार बरामद किए गए। यही नहीं, उन पर टाडा का केस भी दर्ज किया गया। इसके अलावा मानवेंद्र शर्मा की हत्या के मामले में भी उनका नाम आया था।"

उन्होंने दावा किया कि हिमंत बिस्वा सरमा का शारदा स्कैम में भी नाम आया था। आरोप था कि उन्होंने शारदा ग्रुप के मालिक से पैसों की मांग की थी। इसके बाद सीबीआई ने साल 2014 में उनसे चार घंटे तक पूछताछ भी की थी।

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का लगभग 20 वर्षों तक शासन रहा, जबकि केंद्र में पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चल रही है। इस तरह की घुसपैठ के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।"

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में मुसलमानों के नाम पर बिहार और बंगाल के लोगों पर न जाने कितनेअत्याचार किए हैं। केंद्र सरकार और भाजपा की नजर झारखंड की जल, जंगल और जमीन पर है। भाजपा सिर्फ खोखले वादे करती है। झारखंड में एक बार फिर से 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यहां की जल, जंगल, जमीन को बचाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }