नई दिल्ली, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं कमला हैरिस की पार्टी को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत हुई है और ये भारत की भी जीत है।
डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी दोस्त माने जाते हैं। हमेशा उन्होंने भारत का साथ दिया है। इस जीत से भारत का दुनिया में एक वर्चस्व और कायम हुआ है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी पिछले ग्यारह सालों में एक बदलाव लेकर आए, उन्होंने भारत के झंडे को पूरी दुनिया में बुलंद किया।
अब डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है, इसका लाभ भारत के लोगों, भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगा। भारत के बॉर्डर के ऊपर जो आतंकवाद इस पर रोक लगाने के लिए जो पीएम मोदी की नीति है वही डोनाल्ड ट्रंप की है। बॉर्डर को सुरक्षित रखना, आतंकवाद को खत्म करना दोनों नेताओं की नीति है। डोनाल्ड ट्रंप के जीतने से भारत के लोगों को यह बहुत बड़ी ताकत मिली है।
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था।
Courtesy Media Group: IANS