शारदा सिन्हा द्वारा गाए गीतों के बिना छठ शुरू नहीं होता था : शाहनवाज हुसैन (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन, तथाकथित 'मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण' (एमयूडीए) स्कैम में फंसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, महाराष्ट्र चुनाव, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की।

शारदा सिन्हा द्वारा गाए गीतों के बिना छठ शुरू नहीं होता था : शाहनवाज हुसैन (आईएएनएस साक्षात्कार)
Advertisement

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरे बिहार की बेटी थीं। हमारे सुपौल जिले में ही उनका जन्म हुआ था। उन्होंने बिहार का नाम पूरे देश-दुनिया में ऊंचा किया। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ छठ के ही दिन उनका अंतिम संस्कार होगा।

उन्होंने आगे कहा शारदा सिन्हा द्वारा गाए गए छठ के गीतों के बिना छठ पर्व की शुरुआत नहीं होती। अंतिम गीत भी उन्होंने छठ मईया का ही गाया था। उनको देश-दुनिया कभी भुला नहीं पाएगी। हमारे जिले से होने के कारण उनका हमसे बहुत लगाव था। आखिरी बार उनसे जहाज में मुलाकात हुई थी, जब पटना से दिल्ली आ रहे थे। जब वो आईसीयू में थी तब मैं उनको देखने गया था। पूरी उम्मीद थी कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएंगी, लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नहीं था। उनका जाना बिहार के लोगों के लिए बहुत दुख की बात है।

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा, बहुत बड़ी कलाकार होने के बावजूद उनके अंदर बिल्कुल घमंड नहीं था, वो बिल्कुल सरल स्वभाव की थीं। मैथिली, मगही, भोजपुरी और हिंदी में उन्होंने बहुत सारे गीत गाए।

कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथाकथित 'मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण' (एमयूडीए) मामले में लोकायुक्त के सामने पेश हुए। भाजपा केस को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रही है, इस पर शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के सारे नेता इस स्कैम में फंसे हुए हैं। ऐसे में वहां सरकार क्या जांच करेगी। इसको सीबीआई को सौंपना चाहिए, तभी सब साफ होगा।

Advertisement

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सरकार में जनता की सेवा नहीं बल्कि लूटने के लिए आते हैं। उन्होंने वक्फ की जायदाद को भी लूटने का काम किया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो आम आदमी सिर्फ कहने के लिए हैं। पहले जब आए थे तो मफलर बांधते थे और खांसते थे, अब उनकी खांसी ठीक हो गई तो, पूरी दिल्ली आज खांस रही है। उन्होंने कहा कि मकान नहीं लेंगे और शीश महल बना लिया, कहा गाड़ी नहीं लेंगे और वो हेलीकॉप्टर से चलते हैं। अब इनके डिनर की तस्वीर आई है। काश देश का हर आदमी ऐसा ही डिनर करे।

Advertisement

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी द्वारा घोषणा पत्र जारी करने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि वो जितनी भी घोषणा कर ले, विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा। भाजपा के नेतृत्व में जो लड़ रहा है, वही जीतेगा।

संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ को लेकर बिल ला सकती है। इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में जेपीसी में ड्राफ्ट पूरा हो जाएगा, तो वक्फ बिल को इस सत्र में भी पेश किया जा सकता है। यह सत्र बहुत ही ऐतिहासिक रहने वाला है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }