नोएडा : साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । नोएडा पुलिस साइबर क्राइम थाना ने पीड़ित को व्हाट्सअप पर जोड़कर यूट्यूब पर लाइक कर पैसे कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा : साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
Advertisement

साइबर पुलिस ने बताया है कि 5 नवंबर को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सेक्टर-35 नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया है कि पीड़ित ने 19 सितंबर को थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज करवाया था। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया गया और पीड़ित को यूट्यूब पर लाइक कर धन कमाने का झांसा देकर 16 लाख 49 हजार रुपए की ठगी की गई।

Advertisement

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों के खाते में ठगी की धनराशि ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बताया कि आरोपी ने अपने और साथी के खाते में धोखाधड़ी की गई धनराशि ट्रांसफर की थी। उसके बाद धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाला गया था। पुलिस ने इन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पीड़ित को 2 लाख 65 हजार रुपये वापस कराए जा चुके हैं। साइबर सेल पुलिस ने आम लोगों को जागरूक करते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिसके मुताबिक इन्वेस्टमेंट करने से पहले वेव साइट एवं एप की प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें। यदि संभव हो तो सदैव भारत सरकार अधिकृत तथा सेबी द्वारा निगरानी किए जाने वाले शेयर मार्केट में ही निवेश करें। सोशल मीडिया के जरिए रुपए कमाने के झांसे में नहीं आएं और किसी को भी रुपए ट्रांसफर नहीं करें। किसी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }