पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की बदलेगी तस्वीर, बिहार सरकार और बीसीए के बीच करार

पटना, 6 नवंबर ( आईएएनएस): । बिहार की राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के दिन बदलने वाले हैं। इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण और अंतरराष्ट्रीय मैच के लायक बनाने के लिए बुधवार को बिहार सरकार और बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा तथा बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी भी मौजूद रहे।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की बदलेगी तस्वीर, बिहार सरकार और बीसीए के बीच करार
Advertisement

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार और बीसीसीआई, बीसीए के बीच करार पर हस्ताक्षर किया गया है। यह स्टेडियम 30 सालों के लिए लीज पर दिया गया है। पहले सात साल बिहार सरकार एक रुपये की लीज पर बीसीसीआई को दे रही है। इसके बाद अगले 23 साल के लीज के मुताबिक आने वाली रेवेन्यू में से 50 प्रतिशत बिहार सरकार और आधी राशि बीसीसीआई को मिलेगी। फिलहाल, बिहार सरकार का कोई पैसा नहीं लग रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में खेल का विकास होगा। सरकार खेल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाना है।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, "पटना में भव्य क्रिकेट स्टेडियम के लिए बीसीसीआई के साथ करार हुआ। मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में भव्य, विशाल और अत्याधुनिक नवनिर्माण के लिए बिहार सरकार और बीसीसीआई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।"

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "यह बदलता बिहार और बढ़ते बिहार की तस्वीर है। बिहार के खिलाड़ी अन्य राज्यों में जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। अब बिहार में ही उनकी प्रतिभा निखरेगी। बिहार के अंदर ही वह प्रतिभा खिलेगी और देश को गौरवान्वित करेगी।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }