अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों का दंश झेल रही दिल्ली की जनता : बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 7 नवंबर ( आईएएनएस): । नई दिल्ली सीट से भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनके झूठे वादों का दंश दिल्ली की जनता को झेलना पड़ रहा है।

अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों का दंश झेल रही दिल्ली की जनता : बांसुरी स्वराज
Advertisement

बांसुरी स्वराज ने कहा, "आम आदमी पार्टी का एक बहुत पुराना फॉर्मूला है, झूठे वादे और जनता के ऊपर बढ़ता बोझ और यही उनके टूटे हुए वादों का दंश है, जिसे दिल्ली वालों को सहना पड़ रहा है। दिल्ली में बिजली की दोहरी मार पड़ी है। आम आदमी पार्टी ने इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों को रेगुलेटरी एसिड की परमिशन दी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का टैरिफ पॉलिसी को लेकर एक आदेश है, जो दिल्ली सरकार पर बाध्य है।"

उन्होंने आगे कहा, "क्लॉज 8.2.2 में कहा गया है कि रेगुलेटरी एसिड की अनुमति आपको तब देनी चाहिए जब बहुत रेयर केस हो। मैं पूछना चाहती हूं पिछले एक दशक में ऐसा क्या था कि दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दी। अगर इसी क्लॉज को देखें तो यह कहता है कि इन रेगुलेटरी एसिड की रिकवरी दिल्ली सरकार को सात साल के अंदर करनी चाहिए थी। मगर दिल्ली सरकार ने ऐसा नहीं किया और जनता पर 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लाद दिया।"

Advertisement

बांसुरी स्वराज ने कहा, "दिल्ली वालों पर दोहरी मार इसलिए पड़ी है, क्योंकि कंपनी को दिल्ली सरकार को पैसा देना था, मगर इस सरकार ने जनता का पैसा रिकवर नहीं किया और अब यह बकाया 26 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी से पूछना चाहूंगी कि आप कब तक दिल्ली की जनता के साथ ऐसा विश्वासघात करते रहेंगे। यह तो निश्चित है कि अगर आपकी सरकार वापस आ गई तो चुनाव के बाद दिल्ली में बिजली के बिल बहुत अधिक बढ़ जाएंगे, क्योंकि इन सभी पैसों की भरपाई कैसे होगी? क्या आप जनता पर ही इसका बोझ डालेंगे। एक दशक से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और एक बार इसका ऑडिट नहीं किया गया। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के टूटे हुए वादों का दंश झेल रही है, इसीलिए अब यहां की जनता बदलाव चाहती है।"

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }