शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार

07 Nov, 2024 6:52 PM
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: अजय कुमार
रायपुर, 7 नवंबर (आईएएनएस): । बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान खान को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की।

इस मामले पर रायपुर सीएसपी अजय कुमार का बयान आया है। उन्होंने से बातचीत के दौरान बताया कि शाहरुख खान धमकी के मामले में मुंबई से पंडरी थाने (रायुपर) में आज पुलिस की एक टीम आई।

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि बांद्रा थाने में एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें शाहरुख खान को पैसे वसूली की धमकी दी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमें सूचना दी। जिस नंबर से कॉल की गई थी, वो नंबर फैजान खान का है।

पेशे से एडवोकेट फैजान खान पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मुंबई पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उन्हें एक नोटिस दिया। एडवोकेट के पुराने रिकॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में जांच मुंबई पुलिस कर रही है।

फैजान खान का फोन कुछ दिन पहले गुम हो गया था, इसके बारे में उन्होंने सूचना भी दी थी। मुंबई पुलिस ने केवल फैजान खान से पूछताछ की है, उनको कहीं नहीं लेकर जाया गया।

बता दें कि पूछताछ के बाद फैजान ने बातचीत के दौरान कहा था कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने खामडीह पुलिस स्टेशन (रायपुर) में दे रखी है। मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे। उन्होंने मुझसे शाहरुख खान के धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की।

उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी दी गई है और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। मैंने पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरा फोन दो नवंबर को गुम हो गया था। मैं जिला कोर्ट में हूं। पांच नवंबर को मैं कोर्ट में था, एसपी ऑफिस में था। जिस किसने ने मेरा फोन एक्सेस किया है उसे ट्रेस कीजिए। मुंबई पुलिस ने मुझे नोटिस दे दिया है और 14 तारीख को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। मैं मुंबई जाऊंगा। मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top