नेशनल करियर सर्विस से जुड़ा सिग्नस मेडिकेयर, मांडविया बोले - 'युवाओं को मिलेगा रोजगार'

नई दिल्ली, 7 नवंबर ( आईएएनएस): । नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) के पोर्टल से अब सिग्नस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की नई कंपनी जुड़ गई है। इससे पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे।

नेशनल करियर सर्विस से जुड़ा सिग्नस मेडिकेयर, मांडविया बोले - 'युवाओं को मिलेगा रोजगार'
Advertisement

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एनसीएस और सिग्नस मेडिकेयर के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को छठ की बधाई भी दी।

मांडविया ने से खास बातचीत में कहा, "आज नेशनल करियर सर्विस और सिग्नस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। इससे पहले अमेजन और टीएमआई जैसी बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू हो चुका है और आने वाले दिनों में ऐसी 11 बड़ी कंपनियों के साथ एनसीएस पोर्टल की एमओयू करने के लिए सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है, जिससे रोजगार के 25 लाख से अधिक अवसर मिलेंगे।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "एनसीएस पोर्टल पर 35 लाख से अधिक कंपनियां पंजीकृत हैं। विदेश में नौकरी देने वाली 500 एजेंसियां ऐसी हैं, जो विदेश मंत्रालय द्वारा प्रमाणित हैं। सब ऑनबोर्ड हो चुके हैं। सिंगल विंडो के द्वारा राज्य, देश और दुनिया में कहीं भी निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं देश के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि आप आएं और नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के साथ जुड़ें। आप अपनी पसंद और कौशल तथा स्किल के आधार पर नौकरी प्राप्त करें।"

इससे पहले उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एमओयू के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने फोटे शेयर करते हुए लिखा, "आज नेशनल करियर सर्विस और सिग्नस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हस्ताक्षर का साक्षी बना। मैं देश के युवाओं से आग्रह करता हूं कि पोर्टल पर अवश्य जाएं, जहां 35 लाख से अधिक कंपनियां आपको अवसर देने के लिए तत्पर हैं।"

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }