कांग्रेस के 15 और 'आप' के 10 साल के शासन की देन है दिल्ली का प्रदूषण : भाजपा

नई दिल्ली, 8 नवंबर ( आईएएनएस): । उत्तर-पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरा। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण कांग्रेस के 15 और 'आप' के 10 साल के शासन को बताया।

कांग्रेस के 15 और 'आप' के 10 साल के शासन की देन है दिल्ली का प्रदूषण : भाजपा
Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि अब कांग्रेस से किसी को न्याय की उम्मीद नहीं होती है। जरूरत पड़ने पर ये आतंकवादियों का समर्थन करती है। केरल के सीएम ने कहा है कि पार्टी 'जमात-ए-इस्लाम' का सहयोग ले रही है। ऐसे कट्टरपंथी आतंकवादियों को सहारा देने वाले लोगों का समर्थन लेना गलत है। कांग्रेस न्याय करने लायक नहीं रही। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके कांग्रेस ने अपनी बची इज्जत भी गंवा चुकी है।

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को गैस चैंबर बनाया, पानी को इतना प्रदूषित किया कि सारे क्षेत्र में लोग परेशान दिखे। अब हम ज्यादा बात नहीं, बल्कि सिर्फ प्रार्थना करेंगे। कांग्रेस के 15 साल और आम आदमी पार्टी के 10 का साल की देन ये प्रदूषण है। अब चुनाव आएगा, लोग भाजपा को मौका दें और हम एक साल के अंदर दिल्ली में प्रदूषण भी कम करेंगे, नदी भी साफ होगी, दीपावली पर पटाखे भी चलेंगे और छठ भी होगा।

Advertisement

कांग्रेस द्वारा चुनावी राज्य महाराष्ट्र में सरकार बनाने के दावे को लेकर मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि वो तो हरियाणा में भी सरकार बना रहे थे। अगर सिर्फ ख्याली पुलाव बनाने की बात है तो वे पूरे देश में सरकार बना रहे थे। अब कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं करने वाला है। वो अपने फायदे के लिए देश हित और लोकतंत्र को भी दांव पर लगा रही है। कांग्रेस की लूट की नियत और नियती को लोगों ने भूला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 288 विधानसभा सीटों के लिए महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }