अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने की झारखंड की तस्वीर बदलने की कोशिश : दीपक प्रकाश

रांची, 12 नवंबर ( आईएएनएस): । झारखंड में बुधवार को पहले चरण की वोटिंग होगी। राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। हर पार्टी चुनाव में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर आईएएनएस से बातचीत की।

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने झारखंड की तस्वीर बदलने की कोशिश की: दीपक प्रकाश
Advertisement

उन्होंने कहा, “अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने झारखंड की तकदीर और तस्वीर को बदलने का प्रयास किया, यहां की जनसंख्या की संरचना में बदलाव किया है, और लव जिहाद जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया है। जब राज्य के उच्च न्यायालय ने इन घुसपैठियों का सत्यापन कर उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया, तो राज्य सरकार ने गलत हलफनामा दाखिल करते हुए यह दावा किया कि राज्य में कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है। इसके बाद, राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। क्या यह देश की अस्मिता और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं है? इसलिए हम कानून के तहत इस समस्या का समाधान करेंगे और पीएम मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से बाहर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो हम इस कार्य को और भी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।”

Advertisement

उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मुफ्त वस्‍तुएं देने पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जिस तरह से झूठे वादे किए, झूठी कसमें खाईं और जनता से रेवड़ियां बांटने की झूठा वादा किया, आज कर्नाटक की स्थिति सबके सामने है। आज कर्नाटक में तो सरकार कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं जुटा पा रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय में चाय और सिंघाड़ा खाने के भी पैसे नहीं हैं। यह कांग्रेस की असलियत है। कांग्रेस के लोग तो सोना बेचने और बेचवाने वाले लोग हैं, यह देश भी जानता है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के शासन में अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो गई थी। कांग्रेस क्या समझेगी इस देश की आत्मा को? इस देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ करने वाला अगर कोई था तो वह नेहरू थे, और लोकतंत्र की हत्या करने वाला अगर कोई था तो वह इंदिरा गांधी थीं। विदेशी हथियारों के सौदों में घोटाले करने वाले राजीव गांधी थे, और खेत में जलेबी उगाने का काम अगर किसी को आता है, तो वह राहुल गांधी को ही आता है। यही है कांग्रेस की असलियत।”

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }