सामान चेक किए जाने पर उद्धव ठाकरे ने जताई आपत्ति तो किरीट सोमैया ने साधा निशाना

मुंबई, 12 नवंबर ( आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के दौरान आपत्ति जताए जाने पर रोष जाहिर किया।

Kirit Somaiya
Advertisement

उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। लिखा, “चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 17 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर और सामान चेक किया था। इसके बाद पांच नवंबर को देवेंद्र फडणवीस का सामान कोल्हापुर में चेक किया गया। लेकिन, तब इन दोनों ने कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की थी, मगर आज जब उद्धव ठाकरे का सामान चेक किया गया है, तो वो हो-हल्ला कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा अपना सामान चेक किए जाने पर ऐतराज जताया था। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सार्वजनिक मंच पर रोष जाहिर किया था।

Advertisement

इस दौरान, उद्धव ठाकरे ने कहा, “मेरे बैग की जांच की जा रही है। यकीन मानिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरा सीधा-सा सवाल है कि क्या कभी इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच की गई है।”

बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों चुनावी माहौल है। सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

प्रदेश में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }