भोपाल, 13 नवंबर ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव में 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान दोनों राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। राज्य के दो विधानसभा क्षेत्र विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हुए हैं।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। विजयपुर में 75.27 प्रतिशत एवं बुधनी में 72.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 73.82 रहा।
मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 11 बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक मतदाता दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर चुके थे।
बुधनी में भाजपा की ओर से निर्वाचित विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान के विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
वहीं, विजयपुर में कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है।
बुधनी में भाजपा ने रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है तो उनके मुकाबले कांग्रेस के राजकुमार पटेल हैं। विजयपुर में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास रावत मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है।