पराली न जलाने के लिए किसानों को कर रहे हैं जागरूक : राजेश सिहाग

फतेहाबाद, 13 नवंबर ( आईएएनएस): । हरियाणा के फतेहाबाद में पराली जलाने के अब तक 101 मामले सामने आए हैं। इस संबंध में कृषि विभाग ने 49 किसानों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पराली न जलाने के लिए किसानों को कर रहे हैं जागरूक : राजेश सिहाग
Advertisement

पराली जलाने की वजह से कृषि विभाग ने 54 किसानों को रेड एंट्री में शामिल किया है। अब ये किसान आने वाले दो फसली सीजन पर अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच पाएंगे।

कृषि विभाग ने दावा किया है कि पिछले साल की तुलना में इस बार 75 फीसद कम पराली जली है। पिछली बार आज के दिन तक 399 पराली जलाने के मामले सामने आए थे। लेकिन, इस बार पराली जलाने के 101 मामले सामने आए हैं। किसानों को पराली न जलाने को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस दिशा में बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं।

Advertisement

फतेहाबाद कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि अब तक पराली जलाने के 101 मामले फतेहाबाद जिले में सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने 49 किसानों पर एफआईआर दर्ज करवा दी है।

राजेश सिहाग ने कहा कि लगातार गांव स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और थाना प्रभारियों की ड्यूटी भी विशेष तौर पर लगाई गई है, ताकि पराली न जलाई जा सके।

उन्होंने कहा, “पराली को लेकर हमने कई टीमें बनाई हैं। हमारी पूरी टीम पेट्रोलिंग कर रही है और उन सभी किसानों को चिह्नित कर रही है, जो पराली जलाते हुए देखे जा रहे हैं। हमने यह सुनिश्चित किया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, इस बार बड़ी संख्या में ऐसे किसान सामने आए हैं, जिन्होंने इस बार पराली न जलाने का फैसला किया है।”

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }