मैं भाजपा से कभी अलग नहीं हो सकती, मेरे पिता की मौत का न हो राजनीतिकरण : पूनम महाजन (आईएएनएस साक्षात्कार)

मुंबई, 13 नवंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, यह तो 23 नवंबर को स्पष्ट होगा। लेकिन, राज्य में चल रहे चुनाव-प्रचार के बीच भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी और पार्टी नेता पूनम महाजन ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने और प्रमोद महाजन की मौत समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

मैं भाजपा से कभी अलग नहीं हो सकती, मेरे पिता की मौत का न हो राजनीतिकरण : पूनम महाजन (आईएएनएस साक्षात्कार)
Advertisement

सवाल : 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट क्यों नहीं मिला?

जवाब : 2024 में मुझे लोकसभा का टिकट क्यों नहीं दिया गया, इसके कारणों को देखना होगा। मेरा मानना है कि जब सच्चाई बाहर आती है तो थोड़ा समय लगता है, लेकिन वह आ ही जाती है। मैं कभी किसी चीज से दुखी नहीं होती, क्योंकि मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से देश के लिए काम किया है, अगर मुझे कार्यकर्ता के तौर पर देश के किसी भी राज्य में जाकर काम करना होगा तो मैं जरूर करूंगी। हमने कांग्रेस को उसके गढ़ में हराकर भाजपा की पकड़ को मजबूत किया था, लेकिन फिर हम से चूक हो गई होगी। हम दोबारा एक बार फिर लड़ेंगे और इस सीट को अपने कब्जे में लेंगे।"

Advertisement

सवाल : क्या भाजपा में रहते हुए आपके काम में बदलाव आया?

जवाब : मैंने शुरू से पार्टी के लिए काम करना जारी रखा है और मुझे लगता है, मेरे काम में कोई बदलाव नहीं आया है। बीजेपी के लिए पूनम या कोई और नाम नहीं होता है बल्कि संगठन सर्वोपरि है। कोई एक आदमी या कार्यकर्ता काम नहीं करता है, उसके पीछे बहुत सारे कार्यकर्ताओं और पार्टी की मेहनत होती है। जनता आप पर विश्वास रखती है। चुनाव सिर्फ एक आदमी पर केंद्रित नहीं होता है बल्कि इसमें कई लोगों की मेहनत होती है। महाराष्ट्र में समीकरण बदल गए थे, नहीं तो हमें इस सीट पर जीत मिलती। मेरा काम ही है कि चुनाव क्षेत्र की तकलीफों को देखना। मैं अपना काम छोड़ती नहीं हूं। आने वाले समय में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार कैसे बने, इसे लेकर हम काम कर रहे हैं।

Advertisement

सवाल : महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के मुकाबले पर आप क्या कहेंगी?

जवाब : एमवीए (महा विकास अघाड़ी) और महायुति के समीकरण की बात करें तो 20 नवंबर को मतदान के बाद भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। साल 2009 के बाद से लगातार चुनाव के नतीजे देखें तो भाजपा का स्ट्राइक रेट बढ़ा है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि भाजपा लगातार जनता के लिए काम करती है, इसलिए दिन प्रतिदिन जनता का विश्वास हम पर कायम होता जा रहा है। जो कोई महायुति में हमारे साथ आते हैं, वह हर समय उसी विचारधारा को लेकर काम करते हैं। महा विकास अघाड़ी की सरदार कांग्रेस है और इससे साफ है कि कांग्रेस से ही करप्शन है। कांग्रेस बिना विचारधारा के लोटा है और वैसे ही यह पार्टी एक राजकुमार और परिवार की है। इसी वजह से उनके वोटर भी कम होते जा रहे हैं। इसलिए मैंने कहा है कि "मोहब्बत की दुकान" बोलने वाली कांग्रेस फेक नैरेटिव की दुकान है। हम इस बार दुकान को पूरी तरह बंद कर देंगे।

Advertisement

सवाल : प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे आपने गहरी साजिश की आशंका जताई है?

जवाब : मैंने भाषणों और मीटिंग में कहा था। जब मेरे पास और सबूत आएंगे तो जरूर बोलूंगी। लेकिन, इसका राजनीतिकरण करना सही नहीं है। हर कोई प्रमोद महाजन से प्यार करता था और उस समय उनके साथ जो हुआ, वह एक बड़ा अन्याय था। मैं इस मामले में बात करूंगी, अभी चुनाव का समय है और मैं इसका राजनीतिकरण नहीं चाहती हूं। मैंने हमेशा कहा है कि इसके पीछे कोई न कोई साजिश है।

सवाल : महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों की बढ़ती हिस्सेदारी पर क्या कहना है?

Advertisement

जवाब : महाराष्ट्र की 1980 के दशक से एक बहुत जबरदस्त परंपरा है। कोई अकेली पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाती है। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता भी बहुत अच्छे तरीके से लोकतंत्र का इस्तेमाल करती है। महाराष्ट्र में पार्टियां तो बहुत हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि जनता भाजपा और महायुति के पक्ष में मतदान करेगी।

सवाल : महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान क्या हुआ?

जवाब : हां, लोकसभा चुनाव में नतीजे काफी हद तक बदले, क्योंकि हमारी अपेक्षा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से अधिक थी और महाराष्ट्र से मैं खुद सांसद रह चुकी हूं। हालांकि, वोटिंग प्रतिशत में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन गणित थोड़ा आगे-पीछे हुआ है। इससे सीख लेकर हमें पता चला कि आप जनता की आंखों पर एक बार झूठ बोलकर पट्टी बांध सकते हैं। कांग्रेस की यही विचारधारा है और उन्होंने आंखों पर सफेद पट्टी बांधी, मगर वह लेफ्ट की विचारधारा लेकर घूम रहे हैं।

सवाल : आप कांग्रेस के घोषणापत्र को कैसे देखती हैं?

जवाब : कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को कॉपी किया है और यह उनकी पुरानी आदत है। मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस इतनी पुरानी पार्टी होकर भी जनता को समझ नहीं पा रही है। उनको लगता है कि वह जनता को कैसे भी बना सकती है, मगर जनता बहुत होशियार है और वह लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्हें जवाब देगी।

सवाल : उद्धव ठाकरे ने बैग चेकिंग पर सवाल उठाए हैं, इस पर आप क्या कहेंगी?

जवाब : राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत सभी के बैग चेक किए गए हैं। मुझे भी इलेक्शन कमीशन द्वारा बहुत बार रुकवाया गया था। जब भारतीय निर्वाचन आयोग चुनाव का काम करता है तो उनके अधिकारी सारे काम को देखते हैं और इसको निष्पक्ष रूप से ही देखना चाहिए।

सवाल : महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर आप क्या सोचती हैं?

जवाब : हम एक ऐसी विचारधारा से आते हैं, जिसका हर एक मंत्री और गृह मंत्रालय महाराष्ट्र की जनता के लिए समर्पित भाव से काम करता है। हमारे लिए बेटियों की सुरक्षा जरूरी है और उनकी सुरक्षा को लेकर हम काम करते रहेंगे।

सवाल : क्या आपने बीजेपी को छोड़ने के बारे में कभी सोचा?

जवाब : मैं पूनम प्रमोद महाजन हूं और मैं प्रमोद महाजन की बेटी हूं। भाजपा मेरी मां है और इस पार्टी के लिए मैं अपना पूरा जीवन दे दूंगी। मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है और मैं अपनी मेहनत को कभी कम नहीं रखूंगी। पूनम महाजन कभी भाजपा से टूट नहीं सकती है। मैं एक कार्यकर्ता होने के नाते यही उम्मीद करती हूं कि भाजपा की सरकार आए। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर काम करना है।

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }