बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मदनी, 'अदालत से इसी तरह गरीबों को मदद मिलती रही'

नई दिल्ली, 13 नवंबर ( आईएएनएस): । बुलडोजर कार्रवाई पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चेयरमैन मौलाना अरशद मदनी ने प्रतिक्रिया दी है।

बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मदनी, 'अदालत से इसी तरह गरीबों को मदद मिलती रही'
Advertisement

अरशद मदनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम तो ये समझते हैं कि किसी शख्स की पूरी जिंदगी की कमाई उसके घर को गिरा देना ये कानून के खिलाफ है। जो कुछ किया जा रहा है वह गरीबों की पूरी जिंदगी की कमाई खत्म कर देने का प्रयास है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए है कि किराए के मकान को भी गिरा दिया गया। एक घर में पूरा परिवार है। अगर किसी एक आदमी से गलती हो गई तो, पूरे परिवार की दुनिया को जहन्नुम बना देना, बेसहारा बना देना ये गलत है।

उन्होंने कहा कि एक दिन या एक घंटे में किसी की पूरी जिंदगी तबाह कर दी जाती है, और इसी आधार पर हम कोर्ट गए थे। हमारी कोशिश रही कि हम मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करें। इसके लिए हमने सुप्रीम कोर्ट में सबसे बेहतर से बेहतर वकील किए थे। वकीलों ने गरीबों और मजलूमों का मजबूत पक्ष रखा। हमें अल्लाह की कुदरत और उसकी इनायत पर बहुत ज्यादा फक्र है। हम दुआ करते हैं कि खुदा करे कि कोर्ट से इसी तरह गरीबों को मदद मिलती रही, जिस तरह आज मिली है।

Advertisement

मदनी ने कहा कि हम बेहद खुश हैं और मानते हैं कि कोर्ट ने सही और सटीक कदम उठाया है। यह जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बड़ी उपलब्धि है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने बुलडोजर के जरिए लोगों के घर तोड़े। हम सभी जजों को बधाई देते हैं जिन्होंने लोगों की दिल की आहट को सुना है, परेशानी को अपनी परेशानी समझी है और दस्तूर के मुताबिक सही फैसला किया है। खुदा करें हमारे मुल्क के अंदर अमनो अमान और इसी तरह गरीबों को हक देने के फैसले होते रहें। मुल्क के अंदर अमनो अमान कायम रहे।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारों को चाहिए कि जिन लोगों के घर गिराए गए हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनकी जिंदगी पूरी तरह से तबाह कर दी गई है।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }