महाराष्ट्र: कन्हैया कुमार का भाजपा पर तंज, कहा- 'धर्म बचाने की लड़ाई में नेताओं के बच्चे भी शामिल होंगे ना?'

नागपुर, 14 नवंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

कन्हैया कुमार का भाजपा पर तंज, कहा- 'धर्म बचाने की लड़ाई में नेताओं के बच्चे भी शामिल होंगे ना'
Advertisement

कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश का नागरिक होने के चलते लोकतंत्र को बचाना, संविधान को बचाना हमारा धर्म है। अगर यह धर्म युद्ध है और धर्म को बचाने का सवाल है, जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण दे, उससे आप सवाल पूछिए कि धर्म बचाने की इस लड़ाई में आपका बेटा-बेटी भी हमारे साथ चलेगा ना? ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज में पढ़ाई की जिम्मेदारी आपके बच्चों की है। अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर के बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा ना कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी।

Advertisement

डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा ऑर्गेनाइज, एजुकेट, एजिटेट संगठित हो, शिक्षित हो, संघर्ष करो हमने आपका नमक खाया है। आपके टैक्स के पैसे से हमने पढ़ाई की है। आंख खोल करके हमने पीएचडी की है। अब हमको यह सियासत समझ में आती है, खेल समझ में आता है।

अब हमें समझ में आने लगा है कि इस देश के अंदर चल क्या रहा है? बहुत आसानी से हमारी भावनाओं को भड़का के, हमारी भावनाओं का गलत इस्तेमाल करके हमसे हमारा हक और अधिकार छीना जाता है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }