मलाड का मालवणी बन गया है ड्रग्स का हब, भाजपा सरकार बनने के बाद करेंगे कार्रवाई : विनोद शेलार

मुंबई, 14 नवंबर ( आईएएनएस): । महाराष्ट्र की मलाड विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विनोद शेलार ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मलाड की समस्याओं और अपने विजन के बारे में बताया।

मलाड का मालवणी बन गया है ड्रग्स का हब, भाजपा सरकार बनने के बाद करेंगे कार्रवाई : विनोद शेलार
Advertisement

भाजपा उम्मीदवार विनोद शेलार ने कहा, "मैं पिछले कई दिनों से प्रचार कर रहा हूं और हम लोगों से मिल रहे हैं। मैंने देखा है कि चुनाव-प्रचार के दौरान जनता का विश्वास हम लोगों में काफी बढ़ा है। यहां की जनता ने महसूस किया है कि जिस पार्टी को उन्होंने पिछले 25 साल में वोट किया है, उसने लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है। आने वाले दिनों में यहां कानून का राज कायम होगा और लोगों का विकास होगा।"

उन्होंने मलाड के मुद्दों पर बात करते हुए आगे कहा, "मालवणी में ड्रग्स सबसे बड़ा मुद्दा है, क्योंकि यह ड्रग्स का हब बन गया है। छोटे-छोटे बच्चे ड्रग लेते हुए नजर आते हैं, लेकिन हमें बच्चों का भविष्य बनाना है। यहां की हालत इतनी खराब है कि कोई भी मां अपनी बच्ची को लेकर शाम के समय बाहर नहीं निकलती है। यहां अपराध को शह स्थानीय विधायक असलम शेख ने दिया है।"

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार ने मालवणी की जनता को आश्वस्त किया कि पार्टी की सरकार बनने के चार महीने के भीतर इसे ड्रग्स से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं सभी ड्रग्स पेडलर और इसका व्यापार करने वाले को चेतावनी देता हूं कि वह अपना धंधा बंद कर दें या फिर मालवणी छोड़ दें, नहीं तो कार्रवाई होगी।"

उन्होंने आगे कहा, "23 नवंबर के बाद यहां विकास की गंगा बहेगी। कांग्रेस 15 साल से मलाड के मालवणी में राज कर रही है, उसको यहां से निकालना है। पूरी मुंबई तो बदल गई, लेकिन मालवणी में कुछ नहीं हुआ है।"

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }